उत्तर प्रदेश : पर्व-त्योहारों के मौसम में मिठाइयों और डेयरी उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ने के साथ ही मिलावटखोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह पनीर खराब हो चुका था और इससे बदबू आ रही थी जिससे यह मानव उपभोग के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त था।FSSAI की टीम ने यह पनीर एक संदिग्ध वाहन से जब्त किया। यह पनीर हरियाणा के मेवात (हथीन) स्थित जंगी मिल्क प्लांट के वाहन में लाया जा रहा था। इसे दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख बाजारों में सप्लाई किया जाना था लेकिन समय रहते ही यह एफएसएसएआई की निगाह में आ गया। 11-12 अक्टूबर 2025 की देर रात चेकिंग के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने वाहन को रोका। पहली नजर में ही पनीर खराब और संदिग्ध प्रतीत हुआ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।