प्रिंसीपल डा. जगरूप सिंह की अध्यक्षता व विभागाध्यक्ष डा० संजय बांसल के दिशा निर्देश में मेहरचंद पौलीटेक्निक कॉलेज के फार्मेसी विभाग द्वारा ‘करंट गुड मैन्यूफैक्चरिंग प्रैक्टिस’ दिवस का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डा. संजय बांसल ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से हर वर्ष अक्तूबर में राष्ट्रीय CGMP दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्‌देश्य भारत में दवा निर्माण में सीजीएमपी के महत्व के प्रति जागरुकता फैलाना है। प्रो. मीना बांसल ने बताया कि भारतीय दवा उद्योग की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली घटनाओं के बाद पहला सीजीएमपी दिवस 2023 में मनाया गया। यह दिन दवा निर्माण में कड़े दिशानिर्देशों के पालन से औषधीय उत्पादों की सुरक्षा तथा गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को समर्पित है। मीना बांसल ने विद्यार्थियों को सीजीएमपी सिद्धांतों तथा उद्योग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रिंसीपल जगरूप सिंह ने डा. संजय बांसल व पूरे फार्मेसी विभाग की सराहना की। इस अवसर पर मीना बंसल, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता, सविता कुमारी व अभिषेक शर्मा भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।