लुधियाना: फैस्टिव सीजन के चलते रेलवे स्टेशनों पर बढ़ रही अतिरिक्त भीड़ पर काबू पाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे है जिसके फिरोजपुर मंडल की तरफ से लुधियाना व ढंडारी कलां रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 16 से 26 अक्तूबर तक अस्थायी तौर से बंद करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि दीवाली व छठ पूजा के चलते बिहार व यू.पी. की तरफ जाने वाले ट्रेनों में यात्रियों का रश अधिक होता है। इस अतिरिक्त रश को रोकने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को अपील की है कि इन दिनों में यात्रा के दौरान कम से कम सामान लेकर चलें ताकि यात्रा आरामदायक व सुरक्षित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।