हरियाणा: हरियाणा सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। वहां की सरकार राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति मौजूदा डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद की गई है, जिनका नाम एडीजीपी वाई पूरन कुमार की मौत मामले से जुड़ा हुआ है। राज्यपाल की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय शत्रुजीत सिंह कपूर (आईपीएस, 1990) की अवकाश अवधि के दौरान विभागीय कार्यों में किसी तरह की रुकावट को रोकने के लिए लिया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।