
जालंधर( )भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने आईपीएस वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले और पंजाब की आप सरकार द्वारा दलितों की जा रही अनदेखी के महत्वपूर्ण विषय पर स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आईपीएस वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए सुसाइड नोट में लिखे अधिकारियों के नामों के आधार पर तुरंत प्रभाव से कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार जब सत्ता में आई थी तो तब उन्होंने दलित भाईचारे से उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए घोषणापत्र में महत्वपूर्ण वादा किया था लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी आप सरकार ने दलित उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति नहीं की,जो कि दलितों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने अभी तक पंजाब से एक भी दलित नेता को राज्यसभा में नामित नहीं किया,जबकि दलित पंजाब की आबादी का 31.94%हिस्सा हैं।इससे साबित हो चुका है कि आप सरकार दलित विरोधी है।उन्होंने कहा कि पंजाब के हज़ारों दलित छात्र अब भी एससी वजीफा के लिए इंतजार कर रहे हैं जबकि अदालत ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई कि वे केंद्र सरकार को दोष देने के बजाय अपने हिस्से का भुगतान नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इनके विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया जोकि एक दलित महिला के साथ मारपीट से संबंधित था।इससे साफ जाहिर होता है कि इनके विधायक तक दलितों पर अत्याचार करते है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को अमृतसर में,31 मार्च और 2 जून 2025 को फिल्लौर में बाबा साहिब अंबेडकर जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया जोकि सरकार की नाकामियों को जगजाहिर करती है और इसमें दलितों को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब के अलग अलग शहरों में दलितों पर अत्याचार किए जा रहे है जोकि किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि 2027 में पंजाब की आप सरकार की दलित विरोधी नीतियों का अंत होगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल,जिला महामंत्री राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी, भाजपा जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार उपस्थित थे।