
अमृतसर: एक तरफ जहां पराली जलाने के मामले में अमृतसर जिला पंजाब में लगातार नंबर वन चल रहा है तो वहीं पराली से निकलने वाले धुएं ने भी अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस समय 179 के पार जा चुका है, जो सामान्य से तीन गुणा ज्यादा है। हालांकि अभी तक दीपावली का त्यौहार भी नहीं आया है और जैसे ही दीपावली का धुंआ भी इसमें शामिल होगा तो एयर क्वालिटी इंडैक्स व ज्यादा खराब हो सकता है और खराब होने की पूरी संभावना भी है।पराली जलाने के मामले में अमृतसर जिला प्रशासन की बात करें तो डी.सी. साक्षी साहनी की तरफ से एक महीना पहले ही विभागों की ज्वाइंट टीमें बना दी गई थीं, जिसमें खेतीबाड़ी विभाग, प्रदूषण कंट्रोल विभाग, माल विभाग और अन्य विभाग शामिल थे। इतना ही नहीं किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की तरफ से बहुत सारी जागरूकता वैनो को भी रवाना किया गया था, जो गांव-गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही है, उन किसानों को प्रशंसा-पत्र भी प्रशासन की तरफ से दिए जा रहे हैं, जो पराली को आग नहीं लगाते हैं।