श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री हरि बोल मंदिर) द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर प्रतिदिन निकली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 13वीं प्रभातफेरी श्री हरगोविंद खुराना, आशीष खुराना और नवदीप खुराना के निवास स्थान न्यू जोगिंदर नगर रामा मंडी से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मधुमंगल दास, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने बताया कि मनुष्य का शरीर बड़े सौभाग्य से मिलता है । देवता भी मानव जन्म प्राप्त करने के लिए तरसते हैं, क्योंकि मनुष्य शरीर धारण करके ही जीव साधन करते हुए भगवत प्राप्ति कर सकता है । इसलिए मनुष्य जन्म पाकर सभी को भगवान का भजन करना चाहिए।

प्रभात फेरी के मार्ग में कर्ण खुराना, कृष्णा खुराना, रोहित गुप्ता, पंकज गुप्ता, सरदार हरजिंदर सिंह पवार, मधु शर्मा, जनार्दन वशिष्ठ, सतविंदर सिंह, हरिचंद शर्मा द्वारा प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी में आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी मेरे प्राणों से प्यार गोपाल जी, कृपामई- करुणामई- दयामई राधे, गोविंद जय जय गोपाल जय जय , राधे राधे गोविंद-गोविंद राधे व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।

प्रभात फेरी में अजीत तलवाड़, राजीव ढींगरा, अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, अजय अरोड़ा, चेतन शर्मा, विशाल भल्ला, नवल ठुकराल, विकास ठुकराल, लवलीन, निशु गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, हेमंत थापर, दिनेश शर्मा, ललित अग्रवाल, वैभव शर्मा, संजीव खन्ना, घनश्याम राय, चेतन दास, शशि भूषण, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, गुरविंदर, मनीष वर्मा, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा, चेतन शर्मा, दीपक खुल्लर, अरुण गुप्ता, कृष्णा गोपाल, नवदीप अरोड़ा, तरुण चोपड़ा, प्रदीप कुमार, रघुनंदन, नरेश गुप्ता, विवेक अत्री, राहुल शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, हर्षवर्धन, दविंदर भाखड़ी व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।