
पेरू :दक्षिण एशिया के नेपाल और अफ्रीकी देश मेडागास्कर के बाद अब लैटिन अमेरिकी देश पेरू भी युवाओं के Gen-Z प्रदर्शनों की चपेट में आ गया है। बेहतर भविष्य की मांगों को लेकर शुरू हुआ यह आंदोलन अब देश के नए राष्ट्रपति जोस जेरी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है जबकि राष्ट्रपति ने पद छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। देश भर में हो रहे इन हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक एक प्रदर्शनकारी की मौत हो चुकी है और कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं। घायलों में करीब 80 पुलिस अधिकारी और 10 पत्रकार भी शामिल हैं। यह आंदोलन करीब एक महीने पहले युवाओं के लिए बेहतर वेतन और पेंशन की मांगों को लेकर शुरू हुआ था।अधिकारियों ने प्रदर्शनों के दौरान हुई मौत की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय हिप-हॉप गायक और प्रदर्शनकारी एडुआर्डो रुइज के रूप में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि रुइज को हजारों युवाओं के सामूहिक प्रदर्शन के दौरान गोली मारी गई थी।