
नई दिल्ली :पीएम मोदी आसियान समिट में जाएंगे या नहीं, मलेशिया में डोनाल्ड ट्रंप की उनकी मुलाकात होगी या नहीं होगी इस पर अब सस्पेंस से पर्दा हट गया है. पीएम मोदी ने सात समंदर पार एक फोन घुमाया और पूरी तस्वीर साफ हो गई.पीएम मोदी मलेशिया में 26 अक्टूबर से होने वाले आसियान समिट में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत यानी बुधवार की शाम को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से फोन पर बातचीत की. दोनों प्रधानमंत्रियों ने आसियान और द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की. इस बातचीत में साफ हो गया कि पीएम मोदी आसियान समिट में नहीं भाग लेंगे. इस तरह मलेशिया दौरा न होने की वजह से पीएम मोदी और ट्रंप मुलाकात की संभावना भी खत्म हो गई.
दरअसल, आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा. शिखर सम्मेलन से संबंधित विचार-विमर्श में भारत की भागीदारी के स्तर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि भारत ने मलेशिया को सूचित किया है कि जयशंकर आसियान बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल माध्यम से भाग लेने की संभावना है. हालांकि, यह कन्फर्म है कि पीएम मोदी आसियान समिट में शामिल होने मलेशिया नहीं जा रहे हैं.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।