
कुरुक्षेत्र: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार को शहर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनय कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।विजिलेंस निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया पंचकूला स्थित टोल-फ्री नंबर पर अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि कुरुक्षेत्र का शहर थाना प्रभारी एक सिविल मामले में अदालत से नोटिस जारी होने केबाद उनके रिश्तेदारों को गिरफ्तारी की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में राहत पाने के लिए उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की है। इसमें से तीन लाख रुपये एसएचओ ले भी चुका है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी थाना प्रभारी सिल्वर सिटी में रहने वाले उनके रिश्तेदार सागर से रिश्वत की मांग कर रहा था।