श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ मंगलमय पावन भेला में प्रभात फेरी का भव्य आयोजन मीठापुर स्थित श्री राजन मल्लन जी के निवास स्थान पर हुआ संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, गोबिंद शर्मा ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व से किया सनी दुआ ने राधे राधे नाम की ध्वनि से संकीर्तन का माहौल भक्ति मय बनाया दीपक शर्मा ने महाराज की दिव्य कथा को स्मरण करते हुए बताया कि महाराज के जीवन का मुख्य उद्देश्य अपने गुरु महाराज जी के वचनों का पालन करना और हरि नाम संकीर्तन को पाश्चात्य देश में प्रचार प्रसार करना यही उद्देश्य को अपने जीवन का आधार मानकर पूरा जीवन समर्पित कर दिया और अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनाभावित संस्था (इस्कॉन) की स्थापना की और पूरे विश्व में 108 मंदिरों का निर्माण करवाया दीपक शर्मा ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभी भक्तों को झूमने पर विवश किया हर तरफ हरि हरि हरि हरि बोल के स्वर की कीर्ति गूंज रही थी कुलदीप मेहता ने इस्कॉन के संस्थापक श्रील ऐ सी भक्ति वेदांत स्वामी महाराज जी की तिरोभाव तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट किया और उनका प्रिय संकीर्तन जय राधा माधव, कुंज बिहारी, का संकीर्तन किया इस के साथ ही मेहता जी ने बताया की महाराज ने पूरे विश्व में हरे कृष्ण महामंत्र का प्रचार प्रसार इतना अद्भुत तरीके से किया कि आज विश्व में उनकी विजय पताका संकीर्तन के माध्यम से गूंज रही है उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य रहा कि अपने गुरुदेव की आज्ञा का पालन करते हुए श्रील भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद जी के आशीर्वाद से उन्होंने हरे कृष्ण महामंत्र जन जन तक पहुंचाया गौरव कोहली, राधा रानी, राधा रानी, का संकीर्तन करते हुए अंत में महामंत्र के साथ सभा को विश्राम दिया प्रभात फेरी मल्लन निवास से होती हुई रजनी गोयल, प्रिंस सरीन, जसविंदर सिंह, कपूर परिवार, जसवंत कौर, वनीता सरीन, श्री शिव मंदिर से होती हुई पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए फ़िर मल्लन निवास पर ही विश्राम हुई इस अवसर पर सभी ने महाप्रभु जी की पालकी का स्वागत पुष्प वर्षों, रंगोली, पटाखे फोड़ कर ओर भगवान् की आरती के साथ किया सभी भक्त संकीर्तन में झूमे इस प्रभात फेरी में सम्मिलित सनी दुआ, तापस प्रभु, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, आकाश मल्होत्रा, नीरज कोहली, परवीन कोहली, गोबिंद शर्मा, लक्की शर्मा, सागर प्रभु, रजत भल्ला, हर्ष,नगीना मल्हन,राजन मल्हन,वैभवि मल्हन,जहान्वी मल्हन,विपन पुरी,मोनिका पुरी,ममता बजाज,कमल बजाज,पुलकित बजाज,रिधि बजाज,नीलम कपूर,पूजा धवन,सुनील कपूर,वीना कपूर,अमित कपूर,रेणु कपूर,सौरभ परुथी,
डिंपल परुथी,राजू धवन, सीमा कोहली, रितु कोहली, पन्किल कोहली, वंश, सोमांशु, के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में शामिल हो प्रभु महिमा का गुणगान करते हुए आनंद ले रहे थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।