श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास के पावन अवसर पर प्रभातफेरी का भव्य आयोजन श्री नित्य कुंज दिलबाग नगर से हुआ संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, लक्की शर्मा, गोबिंद शर्मा, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, राकेश मग्गो ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व, और दामोदरष्टकम से किया प्रभातफेरी श्री नित्य कुंज से होकर बनवारी लाल शर्मा, श्री श्री राधा कृष्ण इस्कॉन मंदिर, रीना मल्होत्रा, दीपक कत्याल, लोकेश मारवाहा, के निवास स्थान से होती हुई पूरे क्षेत्र की परिक्रमा कर कुंज भवन में ही समापन हुई राधा कृष्ण इस्कॉन मंदिर प्रभातफेरी का बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ ठाकुर जी की प्रसादी पुष्पों की माला भक्तों के गले में डालकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया कुलदीप मेहता ने इस्कॉन के संस्थापक श्रील ऐ सी भक्ति वेदांत स्वामी महाराज जी के संकीर्तन को याद करते हुए जय राधा माधव, जय कुंज बिहारी का संकीर्तन कर महाराज जी को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर मंदिर के भक्त वहां मौजूद रहे पूज्य बड़े गुरुभाई बनवारी जी प्रभु के संकीर्तन में भाव विभोर हो गए और उनकी आंखों से अश्रुपाद होने लगा सभी को उन्होंने गले लगाकर महामंत्र करके मंडल के सदस्यों को भगवत रूपी प्रसाद दिया प्रभात फेरी में कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद, गोविंद राधे, का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया तापस प्रभु ने राधे राधे बोल, राधे राधे बोल, वृंदावन में ढोल, प्रेम से राधे राधे बोल का संकीर्तन कर सभी भक्तों को आनंदित किया और हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए सभी को ख़ूब नृत्य करवाया इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, गौरव कोहली, यानकील कोहली, हिमांशु शर्मा, दीपक शर्मा, गोबिंद शर्मा, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, लक्की शर्मा, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, संदीप शर्मा, शिवम् चोपड़ा, जतिन, निताई प्रभु, सांगर प्रभु, तापस प्रभु, नीलाचल दास, नवयुग दास, सक्षम दास, नवयुग दास, के साथ साथ बहुत से भक्त से शुभ प्रभात फेरी में सम्मिलित रहे परवीन कोहली ने बताया कि आने वाले समय में प्रभात फेरी लम्बा पिंड चौक, विनय नगर, देओल नगर से निकाली जाएगी आप सभी इस में सादर आमंत्रित हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।