
डी.ए.वी. विश्वविद्यालय, जालंधर ने आर. वर्ल्ड इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग द्वारा आयोजित मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग रैंकिंग 2025–26 में कैंपस वेलबीइंग श्रेणी के अंतर्गत डायमंड+ (एडवांस्ड) बैंड – डिस्टिंग्विश्ड इंस्टीट्यूशंस में एक प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया है।
यह सम्मान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, भावनात्मक सहयोग और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के विशेष प्रयासों की सराहना करता है। डी.ए.वी. विश्वविद्यालय का शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तिगत विकास और मनोवैज्ञानिक दृढ़ता को प्राथमिकता देने वाले दयालु और समावेशी वातावरण के निर्माण पर केंद्रित है।
डी.ए.वी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान हमारे सतत संकल्प का प्रतीक है कि हम एक स्वस्थ और संवेदनशील कैंपस समुदाय को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा मानना है कि वास्तविक शिक्षा मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सुख-शांति के बिना अधूरी है, और यह सम्मान हमें मानसिक स्वास्थ्य को अपनी संस्थागत प्राथमिकताओं के केंद्र में रखने की प्रेरणा देता है।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एस. के. अरोड़ा ने कहा, “यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है। नियमित कार्यशालाओं, काउंसलिंग सत्रों और वेलनेस कार्यक्रमों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे कैंपस परिवार का प्रत्येक सदस्य समर्थित और सम्मानित महसूस करे।”
एम.एच.डब्ल्यू. रैंकिंग विश्वभर में उन संस्थानों की पहचान करती है जो मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हैं। डी.ए.वी. विश्वविद्यालय को डायमंड+ (एडवांस्ड) श्रेणी में प्राप्त यह सम्मान इस क्षेत्र में उसकी समग्र शिक्षा और सामुदायिक संवेदना के प्रति अग्रणी सोच का प्रतीक है।