झारखंड: झारखंड में सोमवार को विभिन्न जगहों पर पांच और बच्चों की डूबने से मौत होने के बाद राज्य में पिछले दो दिनों में डूबकर हुई मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग छठ पूजा के दौरान डूबे। सोमवार को एक नाबालिग और दो पुरुष भी जलाशयों में लापता हो गए। पुलिस ने बताया कि राज्य के हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा जिलों में पांच बच्चों की मौत हो गई। रविवार को सिमडेगा और पलामू जिलों में छह अन्य लोग डूब गए थे। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम छठ पूजा के दौरान हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक तालाब में दो लड़कियां गुनगुन कुमारी और रूपा तिवारी डूब गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।