
करनाल: शहर के अल्फा सिटी इलाके में बुधवार सुबह म्यूजिक कंपनी के IT ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। घटना में 3 से 4 बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं, जो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने लगभग 55 राउंड फायर किए और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने ऑफिस पर कई राउंड फायरिंग की। दीवारों और शीशों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। फायरिंग के दौरान इलाके में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। मौके से गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।