
दिल्ली: त्योहारों की रौनक के बाद अब सोने की चमक मंद पड़ गई है। दिवाली के बाद से सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसने निवेशकों को चौंका दिया है। सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड 4.92% टूटकर ₹1,20,909 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। महज 8 दिन पहले यानी 20 अक्टूबर को यह ₹1,30,749 प्रति 10 ग्राम था – यानी ₹9,800 की भारी गिरावट। वैश्विक स्तर पर भी गोल्ड फ्यूचर्स में 7% से ज्यादा की कमजोरी आई है। त्योहार के दौरान जिन्होंने निवेश या शादी-ब्याह के लिए सोना खरीदा, वे अब नुकसान में हैं। कीमतों में यह तेज गिरावट न सिर्फ घरेलू बाजारों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मार्केट में भी सुर्खियों में है।केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि जिन परिवारों में आने वाले महीनों में शादी है, वे अब खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन निवेशकों को फिलहाल रुकना चाहिए। “पिछले तीन साल में सोने ने करीब 70% की बढ़त दी थी। अब जब भू-राजनीतिक जोखिम कम हुए हैं, तो 2–5% और गिरावट संभव है। अगर हालात स्थिर रहे, तो दिसंबर 2025 तक गोल्ड ₹1,10,000 प्रति 10 ग्राम तक फिसल सकता है।” केडिया का सुझाव है कि निवेशक फिलहाल इक्विटी या बेस मेटल्स जैसे अन्य विकल्पों पर ध्यान दें