
फगवाड़ा ( ) 30 अक्टूबर
सतर्कता ब्यूरो पंजाब के मुख्य निदेशक के आदेशानुसार और पीपीएस, एसएसपी सतर्कता ब्यूरो, रेंज जालंधर के मार्गदर्शन में, सतर्कता ब्यूरो, यूनिट कपूरथला द्वारा 27 अगस्त से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस संबंध में, आम जनता को भ्रष्टाचार निवारण के प्रति जागरूक करने हेतु ह्यूमन राइट्स काउंसिल इंडिया एंटी करप्शन सैल की ओर से पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा की अध्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विजिलेंस ब्यूरो की वेबसाइट www.vigilancebureau.com पर भी जानकारी दी गई। punjab.gov.in, टोल फ्री नंबर 1800 1800 1000, एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो रेंज जालंधर का टेलीफोन/मोबाइल नंबर: 0181—2226349, एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर: 95012—00200 और डीएसपी विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट कपूरथला का टेलीफोन/मोबाइल नंबर: 98765—01927, ई-मेल: [email protected] के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
सेमीनार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा ने कहा कि भ्रष्टाचार और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता की कमी आज के समाज में एक बड़ी समस्या है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और विजिलेंस विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों के बावजूद लोग इनसे अनजान हैं और भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
जिला कपूरथला उपाध्यक्ष अमरजीत बसूटा तथा जिला महासचिव नंद सोनी ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और भ्रष्टाचार के शिकार लोगों को सहयोग प्रदान करना है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महिंद्र सेठी, विशाल वालिया, इंद्रजीत सिंह, दीपक गुप्ता, राहुल कुमार, हरीश मल्होत्रा, प्रितपाल सिंह, जुगल किशोर, अवतार सिंह तथा कपिश चोपड़ा आदि भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन : ह्यूमन राइट्स काउंसिल इंडिया एंटी करप्शन सैल द्वारा आयोजित सेमीनार में भाग लेते पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा, जिला कपूरथला उपाध्यक्ष अमरजीत बसूटा तथा जिला महासचिव नंद सोनी