
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पंजाब प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल ने आज जालंधर में आयोजित प्रेस वार्ता में आगामी 57वें प्रदेश अधिवेशन की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन 14 से 16 नवंबर 2025 को विद्या धाम, जालंधर में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में प्रदेशभर से संगठनात्मक 24 ज़िलों में से 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिससे लघु पंजाब दर्शन भी देखने को मिलेगा। अधिवेशन का शुभारंभ 14 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे ध्वजारोहण से होगा तथा समापन 16 नवंबर को 1:00 बजे ध्वजावतरण के साथ किया जाएगा। अधिवेशन के अंतर्गत उद्घाटन सत्र, खुला अधिवेशन, शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अभाविप की ऐतिहासिक यात्रा और पंजाब में युवाओं की भूमिका पर विशेष भाषण सत्र होंगे। अधिवेशन स्थल पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में पूरे वर्षभर संगठन द्वारा किए गए शैक्षिक, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यों का विस्तृत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश मंत्री अपने वार्षिक मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से वर्षभर की गतिविधियों का विस्तृत विवरण अधिवेशन में प्रस्तुत करेंगे। इस अधिवेशन में प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। साथ ही वर्तमान परिदृश्य और शैक्षिक परिदृश्य पर आधारित दो महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिनमें पंजाब की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं स्थिति तथा सामाजिक मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद की स्पष्ट भूमिका रखी जाएगी। जालंधर महानगर मंत्री रिधम बाघा ने कहा कि अधिवेशन में केंद्र, प्रदेश एवं क्षेत्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा की पंजाब जैसे ऐतिहासिक और वीर भूमि में विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रभावना को जागृत रखने का कार्य करती रही है। ज़िला संयोजक सलोनी ने बताया कि जालंधर महानगर के कार्यकर्ता अधिवेशन भव्य एवं सफलतापूर्व आयोजित हो इसकी तैयारियों में जुटे हुए। अधिवेशन के प्रचार हेतु परिषद ने सोशल मीडिया पर #57thABVPConfPB हॅशटैग लॉन्च किया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस आयोजन से जुड़ सकें। यह अधिवेशन पंजाब के विद्यार्थी समाज की चेतना, अनुशासन और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बनेगा। हम सब मिलकर इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाएँगे। इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री शशांक वालिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघव भारद्वाज, विभाग संयोजक अंकित कुंदरा, विभाग छात्रा प्रमुख मानसी गुप्ता, महानगर सह मंत्री तमना, जशन, प्रीतिशा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।