
दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी के वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के लिए NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना पहले से कहीं आसान हो गया है। पहले जहां यह सुविधा सिर्फ रजिस्ट्रेशन खत्म होने के एक साल के भीतर मिलती थी, अब यह शर्त पूरी तरह हटा दी गई है। अब 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियां- जिन्हें दिल्ली में चलाने पर प्रतिबंध है- दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग से NOC लेकर दूसरे राज्यों में दोबारा रजिस्टर करवाई जा सकेंगी। इसका मतलब यह है कि इन गाड़ियों को अब स्क्रैप कराने की मजबूरी नहीं रहेगी। प्रदूषण नियंत्रण के सख्त नियमों के चलते दिल्ली में पुरानी गाड़ियां बंद हो गई थीं। इससे वाहन मालिक अपनी अच्छी हालत वाली गाड़ियों को न तो चला पा रहे थे, न बेच पा रहे थे। लेकिन अब वे इन्हें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान या उत्तराखंड जैसे राज्यों में ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फैसले से लोगों को आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी- क्योंकि अब वे अपनी गाड़ियों को स्क्रैप कराने की बजाय बेच या रजिस्टर ट्रांसफर कर पाएंगे।