
सी टी यूनिवर्सिटी का कैंपस उस दिन एक डरावनी और रोमांचक दुनिया में बदल गया, जब डिविजन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) ने स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन के सहयोग से “सीटीयू हैलोवीन बैश 2025” का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम छात्रों की कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और कैंपस स्पिरिट को मनाने के लिए आयोजित किया गया था।
इस आयोजन की मुख्य झलकियाँ थीं —
ज़ॉम्बी वॉक,
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता,
कद्दू नक्काशी (पंपकिन कार्विंग) प्रतियोगिता,
और “द डार्क फ्रेम” का शुभारंभ — एक डरावना फोटो बूथ जो छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा, जहाँ सभी ने खूब मस्ती भरे और डरावने पलों को कैद किया।
दिनभर चले इस उत्सव का समापन होस्टलर्स के लिए हॉरर मूवी नाइट के साथ हुआ, जिसमें डर, हंसी और यादों से भरी एक शानदार शाम देखने को मिली।
सी टी यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर, डॉ. सिमरनजीत कौर गिल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा —
“हैलोवीन बैश ने हमारे छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता और एकजुटता को बेहद खूबसूरती से प्रदर्शित किया। ऐसे आयोजन न केवल छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें आपसी सहयोग और अपनापन भी मजबूत करते हैं।”
वहीं डिविजन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) के निदेशक इंजीनियर दविंदर सिंह ने कहा —
“यह कार्यक्रम छात्रों की कल्पनाशक्ति और टीमवर्क का एक शानदार उदाहरण था। डीएसडब्ल्यू और स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन के सहयोग ने इस आयोजन को बेहद सफल और यादगार बना दिया।”
“सीटीयू हैलोवीन बैश 2025” ने एक बार फिर यह साबित किया कि सी टी यूनिवर्सिटी केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता, नवाचार और उत्सव का भी प्रतीक है — जहाँ सीखने के साथ-साथ खुशियाँ, मस्ती और सृजनशीलता भी बराबर चलती हैं।