Lएपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर ने 2 और 3 नवंबर 2025 को अपने वार्षिक मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (एपीजे एमयूएन 2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में जालंधर और आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुकिलन आर. (IAS), एसडीएम फिल्लौर, 2024 बैच द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने विद्यालय द्वारा छात्रों में नेतृत्व, कूटनीतिक सोच और वैश्विक जागरूकता को प्रोत्साहित करने के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों पर सार्थक संवाद में शामिल होने और सहयोग व शांति की भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ, जिसके बाद मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता से ओतप्रोत कर दिया। एपीजे स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश चंदेल जी ने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रों में आत्मविश्वास, संवाद क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने में एमयूएन की भूमिका पर प्रकाश डाला।विद्यालय के ऊर्जावान भांगड़ा और संगीतमय प्रस्तुतियों ने एपीजे की जीवंत सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मेलन में विभिन्न गतिशील समितियाँ शामिल रहीं —
AIGP (ऑल इंडिया ग्रिवेंस पैनल), IP (इंटरनेशनल प्रेस), IPL (इंडियन प्रीमियर लीग), लोकसभा, UNGA (संयुक्त राष्ट्र महासभा), UNCSW (संयुक्त राष्ट्र महिला आयोग) तथा AIFM (ऑल इंडिया फाइनेंस मीट)।
प्रतिभागियों ने लैंगिक समानता, आर्थिक सुधार, शासन, वैश्विक शांति और खेल प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।दो दिवसीय इस सम्मेलन में छात्रों ने अद्वितीय शोध, प्रभावशाली संवाद और उत्कृष्ट वाक्-कौशल का प्रदर्शन किया। सत्रों में बौद्धिक ऊर्जा, टीम वर्क और समस्याओं के समाधान के प्रति सच्चा उत्साह झलकता रहा।समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। प्रत्येक समिति के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को “बेस्ट डेलीगेट”, “हाई कमेंडेशन” और “स्पेशल मेंशन” पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य डॉ. राजेश चंदेल ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा आयोजन समिति और छात्र स्वयंसेवकों के समर्पण व उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।एपीजे एमयूएन 2025 विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध हुआ, जिसने उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और वैश्विक दृष्टिकोण का विकास किया — जो वास्तव में एपीजे की मूल भावना “ऊँचा उठना मेरा स्वभाव है” को साकार करता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।