
जालंधर: भार्गव कैंप स्थित विजय ज्वैलर्स से 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपये नकद लूटने वाले आरोपी कुशल, कर्ण और गगन को शरण देने के आरोप में पुलिस ने गणित और साइंस के शिक्षक गौरव उर्फ टोनी को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अजमेर के हाथी बाटा निवासी गौरव उर्फ टोनी, तथा लुटेरे कुशल उर्फ रिंकू, गगन पासवान और कर्ण उर्फ बच्चा सभी निवासी भार्गव कैंप को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि विजय ज्वैलर्स के यहां लूट करने के बाद सी.आई.ए. स्टाफ, थाना भार्गव कैंप, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई थी। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंद्र कुमार कंबोज ने ह्यूमन सोर्सेस और टैक्नीकल तरीके से जांच के बाद पता करवा लिया कि तीनों आरोपी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए राजस्थान के अजमेर शरीफ के हाथी बाटा इलाके में रुके हुए है। रविवार सुबह ही सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज और उनकी टीम अजमेर शरीफ के लिए रवाना हो गई।