● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रतिगोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ‘भारत विकास परिषद’ (शाखा-आस्था) द्वारा ‘भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। लायंस क्लब, लाजपत नगर, जालंधर में आयोजित इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सभ्या मल्होत्रा (दसवीं सी) और सौम्या (बारहवी बी) ने ज़िला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रश्नों के सही उत्तर देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रीमती पलविंदर कौर के मार्गदर्शन में इन दोनों छात्राओं ने भारत से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर भारतीय संस्कृति- सभ्यता के ज्ञान का परिचय दिया।
दोनों छात्राओं ने अपने प्रदर्शन के आधार पर आगामी राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की पात्रता प्राप्त कर ली है। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेता छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। इसी प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कनव शर्मा (छठी बी) और रिद्धि पांडे (आठवीं ई) ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सातवीं डी कक्षा की छात्रा जसलीन कौर ने भी संस्था द्वारा आयोजित ‘पंजाबी भाषण प्रतियोगिता’ में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर आधारित विषय पर अपने विचारों को प्रस्तुत करके तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापक को शुभकामनाएँ दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।