
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद से श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ प्राइमरी सेक्शन के साथ-साथ सीनियर्स में भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत “तुम ही हो माता पिता तुम ही हो” के साथ हुआ। इसके पश्चात पवित्र “जपजी साहिब” का पाठ किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों पर आधारित कविताएँ, भजन और भाषण प्रस्तुत किए। श्रीमती राजवंत कौर जी ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी ने सदा सत्य, परिश्रम और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार गुरु जी ने अज्ञानता के अंधकार में प्रकाश फैलाया और लोगों को प्रेम, समानता और ईमानदारी का मार्ग दिखाया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें गुरु नानक देव जी के पावन जीवन और उपदेशों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। सभा में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने यह वचन लिया कि वे सदा मेहनत, सेवा और सच्चाई के मार्ग पर चलेंगे।
अंत में “सतनाम श्री वाहेगुरु” का सिमरन करते हुए वातावरण भक्ति और आनंद से भर गया।
प्राइमरी विंग में नन्हे विद्यार्थियों ने गुरुपुरब का महत्व जाना और श्रद्धा से शब्द गायन किया। छोटे बच्चों का उत्साह और भक्ति देखकर सभी भाव-विभोर हो उठे।
प्री प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती जागृति शर्मा ने नन्हें मुन्हों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी।
वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आरती शोरी भट् ने गुरु नानक देव जी के विचारों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी और विद्यालय के प्रिंसिपल श्री यश पाल शर्मा जी ने विद्यार्थियों को गुरु जी की शिक्षाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहिए।