फगवाड़ा, 4 नवंबर ( )

खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा रजि. की ओर से रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, पुराना पोस्ट ऑफिस रोड में विद्यार्थियों को वर्दी वितरित की गई।
खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा रजि. के अध्यक्ष रमन नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जल एवं सीवरेज बोर्ड फगवाड़ा नगर निगम के एसडीओ प्रदीप चट्टानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि आरईसी की चेयरपर्सन मैडम मनप्रीत भोगल व स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल प्रेम पाल पब्बी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा रजि. के अध्यक्ष रमन नेहरा ने बताया कि उनकी संस्था की ओर समय-समय पर विभिन्न स्कूलों में बच्चों की सहायता की जाती है ताकि कोई भी विद्यार्थी पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित ना रहे। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने, मरीजों का इलाज करवाने तथा जरूरतमंद लड़कियों की शादियां भी उनकी संस्था द्वारा करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थियों को वर्दियां देने में शीतल कोहली, ब्रिज मोहन पुरी, धर्मवीर मल्होत्रा तथा शैली नाकरा का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल प्रेमपाल पब्बी को खत्री समाज वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा रजि. का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान
हरीश मल्होत्रा, राजीव ओहरी, परमजीत सिंह (पम्मी), संजीव सभरवाल, अमरजीत सिंह बसूटा, नंद सोनी, सरप्रस्त रणवीर दुग्गल, मोहिंदर सेठी (सचिव), रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सविता रानी, श्रीमती हरविंदर कौर, श्रीमती राजिंदर कौर, श्रीमती इंदरजीत कौर, श्रीमती रविन्द्र कौर, संजीव कुमार, श्रीमती राजदीप कौर, श्रीमती सरिता स्याल, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती नवित छाबड़ा आदि भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।