
अमृतसर: अमृतसर में देर शाम हुई हलकी बारिश ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया। बीते कुछ दिनों से पड़ रही हलकी गर्माहट और धूप के बीच अचानक आई इस बरसात ने शहरवासियों को ठंडक का एहसास दिलाया। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और हवा में नमी का स्तर बढ़ने लगा। शाम 4 बजे के आसपास कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिली।मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब में बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 से 36 घंटों तक शहर में हलकी बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं का दौर जारी रह सकता है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस मौसम में खांसी, जुकाम, वायरल बुखार और एलर्जी से सावधान रहने की सलाह दी है। डाक्टरों का कहना है कि तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। उन्होंने बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुज़ुर्गों को विशेष सतर्क रहने की अपील की है। शहर के सरकारी अस्पतालों में भी इन दिनों सर्दी-जुकाम के मरीजों का ग्राफ बढ़ा है।