
दादरी: चरखी दादरी के बलजीत पंजाब के पठानकोट में एनएसजी कमांडो की ट्रायल कोर्स के दौरान शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को बौंदकलां पहुंचेगा। दादरी-रोहतक रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने बलजीत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव बौंदकलां निवासी बलजीत चौहान का जन्म 16 सितंबर 1998 को किसान परिवार पिता विक्रम सिंहचौहान और माता सुषमा देवी के घर पर हुआ था। बलजीत चौहान का चयन कुमाऊं रेजिमेंट में हुआ था। उन्होंने पैरा 13 एसएफ में बेंगलुरू में जाने का निर्णय लिया। बलजीत 5 पैरा एसएफ पंजाब के पठानकोट में एनएसजी कमांडो का ट्रायल कोर्स कर रहे थे। इस दौरान 4 नवंबर को इवेंट के दौरान ही बलजीत चौहान शहीद हो गए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।