
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों के रचनात्मक कौशल को निखारने हेतु विभिन्न प्रतियोगितओं का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा द्वारा छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय गिफ़्ट रैपिंग प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। श्रीमती रंजू शर्मा और श्रीमती सुमन खन्ना के निर्णयानुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रगति, धैर्य शर्मा और वाणी सोनी ने अपने-अपने कक्षा वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा के साथ विजेताओं को पदक तथा प्रशस्तिपत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी विजेता विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी।