फगवाड़ा (शिव कौड़ा) गत दिवस संयुक्त चिकित्सा पद्धति (नीमा) के डाक्टरों की राष्ट्रीय संस्था नीमा की फगवाड़ा शाखा के एक विशेष कार्यक्रम में,जो नीमा के अध्यक्ष डॉ नीरज अब्बी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ,में प्रसिद्ध लेखक और आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डा.जवाहर धीर को ब्रिटेन से प्रकाशित होती
हिंदी पत्रिका ‘कवितावली’ द्वारा ‘विश्वहिंदी साहित्य साधना विभूषणम्’ सम्मान दिए जाने तथा पंजाब सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा इस बर्ष के ‘धन्वंतरि अवार्ड-2025’ के साथ सम्मानित होने के बाद उन्हें नीमा द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष डा नीरज कुमार अब्बी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ चिकित्सक डा जवाहर धीर का साहित्यकार और सफल चिकित्सक के रूप में पंजाब पटल और अन्तरराष्ट्रीय पटल पर सम्मानित होने से बड़ा गौरव क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीमा के लिए यह गौरव की बात है कि डा.धीर नीमा के वरिष्ठतम सदस्य हैं। आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, उस पर हम सबको गर्व है। हम उनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डा.जवाहर धीर ने कहा कि नीमा मेरा परिवार है और आज इस मंच पर सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। नीमा फगवाड़ा के पहले अध्यक्ष डा यश चोपड़ा ने बोलते हुए डा.जवाहर धीर की जीवन की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी लिखी सत्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सम्मानित डा.धीर‌ को हाल ही में पंजाब सरकार ने ‘धन्वंतरि अवार्ड -2025’ से सम्मानित किया है तथा अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ‘कवितावली’ द्वारा ‘विश्वहिंदी साहित्यसाधना विभूषणम्’ साहित्य सम्मान देकर सम्मानित किया है। यह हमारे लिए ही नहीं अपितु पूरे फगवाड़ा नगर के लिए भी गौरव की बात है। डा.धीर दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के अध्यक्ष भी हैं।
इस अवसर पर डा.धीर को डा.नीरज अब्बी,डा.अमित शर्मा,डा.निखिल खोसला डा.बी.एस.भाटिया डा.रमनजीत सिंह किनड़ा,डा.विवेक महाजन,डा.राकेश खोसला,डा अजय ओहरी व अन्य डाक्टरों ने दोशाला, स्मृति चिन्ह एवं पैन भेंट किया। समारोह में नीमा की विमैन फ़ोरम की अध्यक्षा डॉ.अनुभा ओहरी,डा.रिया भारद्वाज डा.तनु,डा.सोनिया,डा.ग्रोवर,डा.नरोतम खेती,डा.विजय मोहन,डा.जतिन्द्र संधू, डा.पंकज सूद,डा.रोहन ओहरी,डा.गुरदीप मेहमी,डा. प्रेम पाल के अतिरिक्त श्रीमती वन्दना धीर सहित बड़ी संख्या में डाक्टर उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।