
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में ढांड रोड पर बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड में जाकर कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई। इस एक्सीडेंट में कार चला रहे सरकारी वकील की मौत हो गई, जबकि उनकी मासी का लड़का गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसकी इलाज दौरान आज मौत हो गयी। जैसे ही वे लोग ढांड रोड पर खानपुर गांव के नजदीक पहुंचे कुरुक्षेत्र की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड पर आकर रविंद्र की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही उनकी कार के बोनेट में आग लग गई।आग तेजी से कार में फैल गई। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और राहगीरों की मदद से कमल और रविंद्र को कार से बाहर निकाला दोनों को अस्पताल पहुंचाया। राहगीरों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।