जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन के शक में गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर अदील अहमद राठेर की निशानदेही पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले में डॉ. मुफजिल शकील के किराए के मकान पर छापा मारा और लॉकर से 300 किलो विस्फोटक पदार्थ RDX और एके-47 राइफल बरामद की.पुलिस ने पुलवामा निवासी आरोपी डॉक्टर डॉ. मुफजिल शकील को फरीदाबाद गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक डॉक्टर फरार है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद राठेर को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर फरीदाबाद में रेड मारी गई थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों डॉक्टरों का आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से संबंध है, जो जम्मू-कश्मीर में फिर से एक्टिव होने का प्रयास कर रहा है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।