● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को अपने कला-कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित के लिए मंच प्रदान किया जाता है, जिसके अंतर्गत गतिविधि प्रभारी श्रीमती रंजू शर्मा द्वारा गत दिनों छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अंतर्सदनीय रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 66 चयनित विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों से सुंदर आकृतियाँ बनाते हुए रंगोली के मनभावन डिज़ाइन बनाए। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से करवाई गई इस प्रतियोगिता में श्रीमती किरण शर्मा तथा सुश्री रजनी मलिक के निर्णायानुसार नगिता, तनु यादव, सुरभि जैसवाल, भाविका, निधि शर्मा एवं कृति कालिया को अपने-अपने कक्षा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कलाकारी के आधार पर प्रथम विजेता घोषित किया गया। इन विजेताओं के साथ ही दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने पदक और प्रमाणपत्र देकर उनकी प्रतिभा को सराहा।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, ने भी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।