
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। लखनऊ, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी में बीते मंगलवार को संदिग्धों के घरों और अस्पतालों में छापेमारी की गई। जांच टीमों ने संदिग्धों और उनके परिवार वालों से पूछताछ की। लखनऊ में एटीएस, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम ने डॉ. शाहीन शाहिद के घर तलाशी ली। शाहीन को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम ने घर से दस्तावेज बरामद किए और परिवारवालों से पूछताछ की। शाहीन के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के इस मामले में किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं थी।इस ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में सघन जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी तैनात हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी जिलों में 24 घंटे निगरानी जारी रहेगी।