
उत्तर प्रदेश : बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गिरवां क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न, जो मुख्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा था, ने बताया कि 6 नवंबर को वह शहर की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान दो युवक पीछे बैठकर बातें करने लगे। शत्रुघ्न ने उन्हें मना किया और पढ़ाई करने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक, बस यही बात उन युवकों को नागवार गई। उन्होंने बाहर से कुछ दबंग लड़कों को बुलाया और लाइब्रेरी के अंदर ही शत्रुघ्न की बेरहमी से पिटाई की। करीब आधा दर्जन युवकों ने छात्र को घसीटते हुए मारा, उसका चश्मा तोड़ा और गंदी-गाली दी। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो उसकी जान को खतरा है।घायल छात्र ने तुरंत स्थानीय चौकी अलीगंज में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि चौकी में मौजूद दारोगा ने कार्रवाई करने की बजाय उसे समझौता करने का दबाव डाला और ना मानने पर कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी। परेशान छात्र ने अब मामले की शिकायत सीधे एसपी पलाश बंसल से की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।