जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान रोहित भाटीया एवं नैयरा से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों पर प्रवचनों की वर्षा करते हुए कहा कि मनुष्य अक्सर उन चीजों को महत्व देता हैं जो वे नहीं पाता हैं, भले ही उन्हें कई अच्छी चीजें मिली हों, फिर भीवे ईश्वर से नाराज हो जाता हैं। हमें अपने पास जो कुछ है उसके लिए ईश्वर का आभारी होना चाहिए। लेकिन मनुष्य उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करता जो उसके पास नहीं है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि मनुष्य अक्सर अपनी इच्छाओं और जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता हैं, और जब वे उन्हें पूरा नहीं कर पाता हैं तो असंतुष्ट हो जाता हैं। वे उन दस अद्भुत चीजों की सराहना करना भी भूल जाता हैं जो उन्हें ईश्वर रूपी आशीर्वाद से मिली हैं, और जब मनुष्य वह एक चीज नहीं मिलती जिसकी वह इच्छा करता हैं, तो वे ईश्वर से नाराज हो जाता हैं।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि ईश्वर से नाराज होने वाली भावना यह भी बताती है कि हम अपनी इच्छाओं से कितने बंधे हुए हैं। हम चाहते हैं कि सब कुछ हमारी मर्जी से हो, और जब ऐसा नहीं होता तो हम ईश्वर से गिला-शिकवा करते हैं, यह भूल जाते हैं कि हमें जीवन में ईश्वर और बहुत कुछ भी दिया है।
नवजीत भारद्वाज जी ने प्रवचनों को विराम लगाते हुए कहा कि यह एक आध्यात्मिक सीख है कि हमें अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना सीखना चाहिए और ईश्वर के प्रति आभारी होना चाहिए, भले ही हमें वह सब कुछ न मिले जो हम चाहते हैं। यह एक सामान्य मानवीय प्रवृत्ति है जो हमें यह सिखाती है कि हमें हमेशा संतुष्ट रहना चाहिए और जो हमारे पास है उसके लिए ईश्वर के प्रति आभारी होना चाहिए, न कि उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो हमारे पास नहीं है।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, नवीन कुमार,सौरभ अरोड़ा , अमनदीप शर्मा, मुकेश अग्रवाल,अनु अग्रवाल,राकेश प्रभाकर,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा,प्रदीप , दिनेश सेठ,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश,ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,बलजिंदर सिंह,बावा खन्ना, धर्मपालसिंह, अमरजीत सिंह, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,बावा जोशी,राकेश शर्मा, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप,परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल, कमल नैयर, अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।