
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही ज़हरीली हवा का प्रकोप भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार 14 नवंबर को लगातार चौथे दिन वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार बना हुआ है जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए तत्काल समाधान की अपील की है।आज सुबह से ही दिल्ली के आसमान पर स्मॉग की गहरी परत छाई हुई है। हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज़्यादा है कि सूरज की रोशनी भी धुंधली दिखाई दे रही है जिससे दिल्ली किसी गैस चैंबर से कम नहीं लग रही है।केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों में से 28 पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में पराली के धुएं का असर भी एनसीआर पर दिखने की आशंका है जिससे हवा में ज़हर और घुलने का अनुमान है।