जालंधर: बिहार चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर से वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन विकास की नीतियों पर अगले 5 वर्षों के लिए एनडीए की सरकार बना दी । बिहार की जनता ने दिल खोलकर एनडीए को अपना वोट दिया और बाकी सभी पार्टियों को हाशिये पर ला दिया । बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत देकर यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से वहां की जनता बहुत खुश है बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पिछले 5 वर्षों के सुशासन से एनडीए ने एक बार फिर से जीत की पताका लहरा दी। भारतीय जनता पार्टी पंजाब आईटी विभाग के सहसंयोजक रजनीश सहगल ने इस जीत पर बिहार की जनता को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही वहां की जनता को अगले 5 वर्ष के लिए एनडीए सरकार चुनने पर बधाई दी एनडीए की सहयोगी पार्टियां भी इस जीत में भागीदार रही । बिहार की जनता ने मैथिली ठाकुर को देशभर में सबसे कम उम्र की विधायक बनाने का भी रिकॉर्ड बना दिया । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस जीत पर बिहार की जनता का आभार जताया। रजनीश सहगल ने बताया कि वह इस प्रचंड जीत पर अपनी शुभकामनाएं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र के द्वारा भेज रहे हैं और बिहार की जनता का विकास और तेजी से बढ़े इस बात का जिक्र भी अपने पत्र में करेंगे बिहार चुनाव की जीत सही मायने में वहां की जनता की जीत है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।