● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में प्रतिभावान विद्यार्थियों ने ‘एपीजे ज़ेनिथ 2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ‘एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग,टेक्निकल कैंपस, जालंधर में हुई ‘सोलो डांस प्रतियोगिता’ में ग्यारहवीं बी की छात्रा सृष्टि ने अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर ‘बिजनेस लॉन्चर’ प्रतियोगिता में भी ग्यारहवीं कक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों- इच्छा बाटी, जय जगदीश और साराक्षी शर्मा की टीम ने अपने सार्थक और नवीन सुझावों की चर्चा करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों पर सदैव गर्व होता है। उन्होंने श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती ऋतु जोशी, श्रीमती लतिका शर्मा के साथ गतिविधि प्रभारी श्रीमती भावना सभ्रवाल के सार्थक मार्गदर्शन की सराहना की।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।