
एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में आयोजित फूड एंड न्यूट्रिशयन शो में प्रतिभागिता की। यह आयोजन वन एवम् जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार तथा पंजाब राज्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान के सौजन्य से करवाया गया। एचएमवी कॉलेजिएट की छात्रा कु. आरती कक्षा ग्यारह नॉन मेडिकल और कु. कृष्णा कक्षा ग्यारह मेडिकल ने निर्णायक मंडल को अपने मिष्ठान्न बनाकर प्रभावित किया और प्रोत्साहन पुरस्कार जीतकर इस आयोजन में अपनी सफलता दर्ज करवाई। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने हेतु उन्हें आयोजकों से नकद राशि और ट्राफी प्राप्त हुई। यह पुरस्कार विद्यार्थियों की प्रतिभा, टीमवर्क का उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला जी ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी एवम् कहा कि आज के युग में विद्यार्थियों को उनके खान-पान एवम् पोषण हेतु जागरूकता हेतु प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में पोषण सबन्धी जागरूकता एवम् खान-पान के विशेष ध्यान हेतु बहुत जरूरी है। सरकार के सौजन्य से विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान करने हेतु उन्होंने मंत्रालय को भी धन्यवाद दिया तथा भविष्य में इससे भी अधिक मेहनत कर ऐसे कार्यक्रमों में और भी अधिक मजबूती से भागीदारी करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्या जी ने कॉलेजिएट स्कूल की कोआर्डिनेटर मैडम अरविंदर कौर तथा उनकी पूरी टीम की इस प्रयास के लिए सराहना की तथा गृह-विज्ञान विभाग को भी इस जीत पर बधाई देते हुए उन्हें बेटियों की रूचियों को इसी तरह परख कर उन्हें आगे लाने के लिए प्रेरित किया।