सोनभद्र : सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग की खदान में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया।खदान में अचानक भारी चट्टान धंस गई, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन चट्टान का वजन बहुत अधिक होने के कारण रेस्क्यू में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। NDRF और SDRF की टीमें पिछले 65 घंटे से लगातार मलबा हटाने में लगी हुई हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात तक बचावकर्मियों ने मलबे से 6 मजदूरों के शव निकाले थे। इनमें दो सगे भाइयों की मौत की पुष्टि भी हुई, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया। मंगलवार, 18 नवंबर को एक और शव बरामद हुआ। इस तरह हादसे में अब तक 7 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।रेस्क्यू टीमों के मुताबिक, एक विशाल चट्टान बचाव कार्य में सबसे बड़ी रुकावट बनी हुई है। इस चट्टान का वजन लगभग 70 से 75 टन बताया जा रहा है। मशीनों और अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से इसे हटाने की लगातार कोशिश की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।