
दिल्ली; दक्षिण लेबनान में स्थित फ़िलस्तीनी शरणार्थी कैंप ऐन अल-हिलवे पर मंगलवार को हुए इजरायली हवाई हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। लेबनान की सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। यह हमला इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के एक साल बाद लागू हुए युद्धविराम के बाद लेबनान में अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।हमला एक ड्रोन से किया गया। निशाना एक कार थी जो कैंप की एक मस्जिद के पार्किंग में खड़ी थी। धमाका इतना तेज था कि आसपास कई लोग घायल हो गए। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इसमें 13 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं हालांकि मंत्रालय ने विस्तृत जानकारी नहीं दी। हमले के तुरंत बाद हामास के लड़ाकों ने मौके पर पत्रकारों को जाने नहीं दिया, जबकि एंबुलेंस मृतकों और घायलों को निकालने में लगी रहीं।