
फगवाड़ा: शहर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। दरअसल, आज शिव सैनिकों, हिंदू संगठनों के नेताओं और साथी समर्थनों द्वारा 19 नवम्बर को पूर्ण फगवाड़ा बंद का ऐलान किया गया हैं, जिस कारण बाजार पूरी तरह बंद है। पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों के साथ शिवसेना के नेता भी सड़क पर उतर आए हैं और फगवाड़ा की मुख्य सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिले की कपूरथला पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है, जिसके चलते स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही फगवाड़ा में गौशाला बाजार में गत दिवस युवकों की एक टोली द्वारा शिवसेना पंजाब के प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल के पुत्र शिवसेना नेता जिम्मी करवल पर गोलियां चला दी और उसकी मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इस दौरान जब जिम्मी करवल पर हुए जानलेवा हमले की सूचना उसके को मिली तो वह अपने पुत्र को बचाने के लिए खुद घटनास्थल पर पहुंचे जहां दोषी युवकों ने उनके ऊपर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी हुए इंद्रजीत करवल और उनके पुत्र जिम्मी करवल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है जहां सरकारी डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। सरकारी डॉक्टर के अनुसार जिम्मी करवल के सिर पर गंभीर घाव आए हैं।