एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं खेलो के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा को साबित करते आए हैं। पंजाब फेंसिंग संगठन द्वारा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित सीनियर पंजाब स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप मैन एंड वूमेन 2025-26 में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। बीसीए पांचवें समैस्टर की छात्रा आसीस कौर एवं एम वाॅक डिजिटल मार्केटिंग प्रथम समैस्टर की छात्रा जगसीरत कौर ने सीनियर एपी (EPEE) कैटेगरी में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। डॉ नीरजा ढींगरा ने छात्रओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी विजय का शंखनाद करते हुए खेलों के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं है।उन्होंने दोनों छात्राओं को बधाई दी और भविष्य में और मेहनत करते रहने के लिए कहा था कि वह आने वाले दिनों में स्वर्ण पदक पर भी अपना अधिकार जमा सके।विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक श्री साहिल महे के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।