जालंधर : जालंधर के फोर्टिस अस्पताल में नीमा पंजाब के प्रधान डॉ. परविंदर बजाज की अध्यक्षता में स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंजाब भर से नीमा की कुल 15 टीमों ने भाग लिया, जिनमें जालंधर, फिल्लौर, नकोदर, कपूरथला, टांडा, बंगा, बटाला, फगवाड़ा, मोरिंडा, लुधियाना, फिरोजपुर सिटी, कोट ईसे खां, बठिंडा, आनंदपुर साहिब और पठानकोट की टीमें शामिल रहीं।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार संजीव गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में फोर्टिस अस्पताल के डॉ. मंदीप सिंह (हेड, इमरजेंसी) और डॉ. त्रिमान सिंह धिमान (इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट) मुख्य वक्ता रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरि पूजन से की गई। इसके पश्चात नीमा जालंधर के सैक्टरी डॉ राजीव धवन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और अकादमिक सत्र की शुरुआत हुई।अकादमिक सत्र के दौरान फोर्टिस अस्पताल के डॉ. नवदीप सिंह ने हृदय रोगों में उपयोग होने वाली ईसीएमओ (ECMO) जैसी नवीनतम तकनीक पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हार्ट अटैक के मामलों में इससे मरीज को तेजी से रिकवरी दिलाई जा सकती है। वहीं डॉ. त्रिमान सिंह धिमान ने स्ट्रोक और ब्रेन से जुड़ी बीमारियों पर विस्तार से जानकारी साझा की।नीमा पंजाब के प्रधान डॉ. परविंदर बजाज ने हाल ही में मोतिहारी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नीमा बैठक में हुए महत्वपूर्ण एजेंडों, चर्चाओं और लिए गए निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. वीना गुम्बर ने नीमा की दो नई शाखाओं के उद्घाटन की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं और अतिथियों को सम्मानित किया गया।इसके बाद अध्यक्ष डॉ एस पी डालिया ने सभी अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया
बैठक में डॉ. के.एस. राणा, डॉ. पवन वशिष्ठ, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विशाल भनोट डॉ. आईपीएस सेठी, डॉ. आशू चोपड़ा सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे