
फगवाड़ा 21 जनवरी (शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने आज स्थानीय जीटी रोड पर चल रहे सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य तथा श्री गुरु रविदास महाराज के आगमन पर्व के अवसर पर 31 जनवरी को निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ फगवाड़ा के मेयर रामपाल उप्पल, डिप्टी मेयर विक्की सूद तथा नगर निगम व सीवरेज बोर्ड के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। बातचीत करते हुए हरजी मान ने बताया कि बस स्टैंड से गोल चौक तक चल रहे सीवरेज कार्य को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शोभा यात्रा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि नगर निगम फगवाड़ा की ओर से जीटी रोड की सर्विस लेन पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए पहले छह महीने का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन प्रशासन और अधिकारियों की कुशल अगुवाई में यह कार्य मात्र डेढ़ महीने में ही पूरा किया जा रहा है। हरजी मान ने समस्त रविदासिया समाज को भरोसा दिलाया कि श्री गुरु रविदास महाराज के आगमन पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा हमेशा की तरह पूरी शानो-शौकत के साथ संपन्न होगी। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर रविदासिया समाज के गणमान्य तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।