ए.पी.जे. स्कूल के प्री प्र्राइमरी विभाग में माँ दिवस के अवसर पर सब बच्चो ने अलग तरिके से माँ के साथ अपना समय वयतीत किया यु.के.जी. कक्षा में माताएं अपने बच्चो के लिए भोजन बनाकर लेकर आए तथा उनहोने ने अपने बचो के साथ बेठ कर खाना खाया एल.के.जी. कक्षा में माताएं अपने बचो के साथ मिल कर ऑफ़ फायर कुकिंग कॉम्पीशन खेला नर्सरी कक्षा में माताओ ने आकर बचो को कहानी सुनाई तथा भोजन किया सब बच्चो ने माताओ के साथ मिल कर कई प्रकार के खेल खेले ए.पि.जे. स्कूल के प्रिंसपल श्री ग्रीश कुमार और प्री प्र्राइमरी अदक्ष्य श्रीमती सुषमा खरबंदा ने सभी माताओ का शुक्रिया अदा किया और उनको पुरुस्कार भी दिया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।