बठिंडा : शहर में बढ़ रहे क्राइम को लेकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस बीच पुलिस टीमों ने थर्मल थाना एरिया की खेता सिंह बस्ती और सिविल लाइन थाने के क्षेत्र की धोबियाना बस्ती में रेड करने पहुंची। पुलिस टीम की नेतृत्व एसपी सिटी नरिंदर सिंह कर रहे थे वहीं टीम में सीआईएफ 1-2 के सहित पुलिस थाने के अधिकारी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने इस रेड दौरान इलाके के अंदर व बाहर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया। पुलिस ने इस दौरान 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया हैं वहीं 10 ग्राम हेरोइन, 15 हजार ड्रग मनी, 10 मोबाइल व बिना नंबर प्लेट के 6 व्हीकल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सर्च अभियान दौरान एसपी नरिंदर सिंह व एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने लोगों से अपील की है अगर किसी तस्कर के बारे में जानकारी मिलती है तो इस नंबर (91155-02252) पर फोन करके सूचना दी जाए और बताने वालों को डरने की जरूरत नहीं उनका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।