नईदिल्लीः अमेरिका के ओहायो प्रांत में बीते रविवार रात एक सिख परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती इससे पहले हत्यारा फरार हो चुका था। वेस्ट चेस्टर पुलिस के मुताबिक रविवार रात लगभग 10 बजे किसी शख्स ने 911 पर फोन करके पुलिस को घटना की सूचना दी थी। जब पुलिस उत्तरी सिनसिनाटी में स्थित इस जगह पहुंची तो चार लोगों की लाश फर्श पर पड़ी थी।
हत्या के मकसद के बारे में पूछने पर पुलिस ने कहा है कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वहां की पुलिस इसकी जांच कर रही है। विदेश मंत्री ने हालांकि इन हत्या के पीछे घृणा अपराध की संभावना से इनकार किया है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका में भारतीय राजदूत ने रविवार शाम को सिनसिनाटी में हुई इन हत्याओं के बारे में मुझे बताया है। इनमें से एक भारतीय वहां घूमने गया था, जबकि अन्य मृतक भारतीय मूल के स्थानीय निवासी हैं। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित हमारे महावाणिज्य दूत संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।