दिल्ली: Android यूजर्स के लिए एक और नई वॉर्निंग जारी की गई है। सिक्योरिटी रिसर्चर ने Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स का पता लगाया है, जिनमें Necro Trojan वायरस पाया गया है। यह एक बेहद खतरनाक वायरस है, जो आपको फोन से डेटा की चोरी करता रहता है और हैकर्स तक पहुंचाता है। रिपोर्ट की मानें तो यह मेलवेयर न सिर्फ डेटा चोरी करता है, बल्कि फोन में कई और मेलवेयर वाले ऐप्स चोरी-छिपे इंस्टॉल करता रहता है।

गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे दो ऐप्स पाए गए हैं, जिनमें Necro Trojan वायरस पाया गया है। ये ऐप्स Spotify और WhatsApp के मॉडिफाइड APK हैं। गूगल ने एक्शन लेते हुए इन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। इसके अलावा रिसर्चर्स का कहना है कि Minecraft जैसे लोकप्रिय गेमिंग ऐप्स में भी Trojan वायरस पाए जाने की आशंका है।Necro Trojan वायरस को सबसे पहले 2019 में PDF बनाने वाले ऐप CamScanner में देखा गया था। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड थे। इसके बाद ऐप के लिए सिक्योरिटी पैच जारी करके दिक्कत को फिक्स कर लिया गया था। Kaspersky रिसर्चर्स ने अब इन दो ऐप्स- Wuta Camera ऐप और Max Browser में इस खतरनाक वायरस को स्पॉट किया है। इन ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स का कहना है कि अगर आपके फोन में ये दोनों ऐप्स इंस्टॉल हैं, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। साथ ही, किसी भी ऐप के मॉडेड वर्जन को फोन में इंस्टॉल न करें। ज्यादातर यूजर्स ऐप्स के पेड वर्जन की बजाय फ्री वर्जन के लिए मॉडिफाइड ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, जिसकी वजह से वो आगे परेशानी में पड़ सकते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने यूजर्स को सलाह दी है कि किसी भी ऐप को आधिकारिक Google Play Store से ही डाउनलोड करें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।