APJ कॉलेज में चल रहे NSS कैंप का छठा दिन

जालंधरः ए.पी.जे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स में चल रहे एनएसएस कैंप के छठे दिन एनएसएस वैलेंटियरस ने सलारपुर गांव एवं कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाया। एन एस एस विंग की डीन डॉ अपरा ने स्वच्छता के महत्त्व पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम अपने आसपास सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तब तक हमारी वैयक्लिक स्वच्छता का कोई महत्त्व नहीं, उन्होंने कहा स्वस्थ तन में स्वस्थ मन निवास करता है और अगर मन स्वस्थ होगा तभी आप समाज के बारे मे भी सोच सकते हो। एनएसएस वैलेंटियरस ने दोपहर से पहले सलारपुर गांव के स्कूल में सफाई अभियान चलाया और बाद दोपहर रिसैप्शन एरिया, कैंटिन, कक्षाओं की सफाई भी की। प्राचार्या डॉ सुचारिता शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निःसन्देह एनएसएस का कैंप विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने मे सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी ऐसे कैप्स का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने इतनी तेज गर्मी मे भी विद्यार्थियों का हौंसला बनाये रखने के लिए एनएसएस यूनीट की डीन डॉ अपरा एवं अन्य प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।